देश में इस वक्त चारों ओर इलाज के लिए हाहाकार है. अस्पतालों से निराश लौट रहे मरीज और उनके परिजन ऑक्सीजन प्लांट के बाहर लाइन में खड़े हैं. दिल्ली के नारायणा इलाके के एक ऑक्सीजन प्लान्ट के बाहर लोग 10-10 घंटे से इंतजार में है और अब पुलिस घेरे के बीच एक- एक करके लोगों को ऑक्सीजन लेने के लिए अंदर भेजा जा रहा है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत के बीच खान सर आपको बताएंगे कि अगर आप कोरोना से संक्रमित हैं तो घर पर अपने ऑक्सीजन लेवल को कैसे मेनटेन करें. देखिए वीडियो.
Overwhelmed and under pressure by the rising number of Covid-19 positive patients every day, the shortage of medical oxygen has been flagged by several hospitals in the past few days, revealing the fast crumbling state of healthcare in India. Several hospitals have sent oxygen SOS, seeking immediate supply. Amid this crisis, Khan Sir is here to tell you how to maintain your oxygen level at home. Watch the video.