scorecardresearch
 
Advertisement

जानें Lucknow में आतंकियों की क्या थी प्लानिंग? कैसे UP ATS ने किया नाकाम

जानें Lucknow में आतंकियों की क्या थी प्लानिंग? कैसे UP ATS ने किया नाकाम

ATS और यूपी पुलिस के एक्शन से साफ हो गया है कि देश के अंदर तक खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा की पहुंच हो चुकी है. अलकायदा की यूपी और लखनऊ में सिलसिलेवार ब्लास्ट की नापाक प्लानिंग थी जिसे फिलहाल UP ATS ने नाकाम कर दिया गया है. आतंकियों के पास से 2 प्रेशर कुकर बम और कुछ अन्य सामन भी बरामद हुए हैं. जानकारी ये भी मिली है कि गिरफ्तार आतंकियों को पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर से दोनों को कमांड दिया जा रहा था. गिरफ्तार आतंकियों का कश्मीर कनेक्शन भी सामने आया है जिसकी पड़ताल की जा रही है. देखें वीडियो.

UP ATS arrested two terrorists from Kakori of Lucknow. Al Qaeda had nefarious planning of serial blasts in UP and Lucknow, which has been foiled by UP ATS at present. Two pressure cooker bombs and some other salmon have also been recovered from the terrorists. Information has also been received that the arrested terrorists were being given the command to both from the Pakistan-Afghanistan border. Watch video.

Advertisement
Advertisement