तालिबान आतंक का सबसे खूंखार वैरिएंट हैं. आतंक के इस वैरिएंट के खात्मे के लिए अमेरिका ने अफगानिस्तान में 20 साल तक डेरा जमाए रखा. लेकिन वो कामयाब नही हो सका और उल्टे पांव भागने को मजबूर हो गया. इस वक्त अफगानिस्तान के किसी ना किसी शहर में तालिबानी आतंकियों के साथ वहां की आर्मी की जंग चल रही है. कई शहरों पर कब्जा हो चुका है. कई पर बाकी है. तो क्या तालिबान आने वाले वक्त में हिंदुस्तान के लिए चुनौती बनेगा. अमेरिकी फौज की अफगानिस्तान की वापसी का दौर जब से शुरू हुआ है तब से तालिबान ने सिर उठाना शुरू कर दिया था. अमेरिका के जवानों की घरवापसी के साथ तालिबान तेजी से अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने की रणनीति पर काम करना शुरू कर चुका है. तालिबान का दावा है कि अब अफगानिस्तान के 85 फीसदी हिस्से पर उसका नियंत्रण हो चुका है. देखिए ये रिपोर्ट.
With the return of US troops, the Taliban has started working on a strategy to rapidly occupy the territory of Afghanistan. In many cities of Afghanistan, the war between the army and Talibani terrorists is going on. Many cities have been already captured by the Taliban and many are left. Now the question here is, Taliban become a challenge for India in the coming times? Watch this report to know.