scorecardresearch
 
Advertisement

मंगल ग्रह पर रह सकेंगे इंसान, देखें क्या है वैज्ञानिकों का प्लान

मंगल ग्रह पर रह सकेंगे इंसान, देखें क्या है वैज्ञानिकों का प्लान

इंसान के मंगल पर जाने की तो पूरी तैयारी हो चुकी है लेकिन सवाल ये है कि ऐसे ग्रह जहां पानी और हवा ही नहीं है वहां इंसान रहेगा कैसे? इस बारे में वैज्ञानिकों ने पूरी प्लानिंग कर ली है. वैज्ञानिकों का दावा है कि मंगल की मिट्टी से ईंट बनाई जा सकती है जो भविष्य में वहां घर बनाने के काम आएगी. इसके अलावा वहां रहने के लिए खास वातावरण का निर्माण किया जायेगा ताकि वहां जीवन बसाया जा सके. देखें क्या है वैज्ञानिकों की पूरी प्लानिंग.

Preparation has been made for a man to go to Mars, but the question is, how will humans live on such planets where there is no water and air? Scientists have done complete planning in this regard. Scientists claim that a brick can be made from the soil of Mars, which will be used to build houses there in the future. Apart from this, a special atmosphere will be created for living there so that life can be settled. See what is the complete planning of scientists.

Advertisement
Advertisement