सातवीं में पड़ने वाले सिद्धार्थ ने बनाया फेसबुक को अपनी बात सामने रखने का जरिया. हैदराबाद के सिद्धार्थ को उसके बायोलॉजी का टीचर बहुत मारता था, जिससे परेशान होकर उसने फेसबुक पर अपने बायोलॉजी के टीचर की करतूत को उजागर किया. 11 नवंबर को फेसबुक पर अपनी फोटो डालने के बाद छात्र के पिता स्कूल की और प्रिंसिपल के शिकायत की. जिसके बाद प्रिंसिपल और टीचर ने सिद्धार्थ से मांफी मांगी है.