हैदराबाद के निकाय चुनाव के लिए प्रचार में गृहमंत्री अमित शाह के भी उतरने के बाद स्थानीय राजनीति और गरमा गई है. गृहमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हैदराबाद को निजाम संस्कृति से मुक्त कराएंगे. ओवैसी ने भी बीजेपी को जवाब देते हुए कहा कि यह चुनाव निकाय का न होकर प्रधानमंत्री का हो गया है. ओवैसी और बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. देखें रिपोर्ट.
Home Minister Amit Shah was in Hyderabad yesterday. Politics of Hyderabad got heated after the Amit Shah landed in the city. Home Minister targeted Owaisi in the press conference. He said that he will liberate Hyderabad from Nizam culture. Owaisi also responded to the BJP. The war of words between Owaisi and the BJP leaders continues. Watch report.