scorecardresearch
 
Advertisement

हैदराबाद चुनाव: ओवैसी के खिलाफ बीजेपी ने झोंकी ताकत, किसके खुलेंगे 'भाग्य'?

हैदराबाद चुनाव: ओवैसी के खिलाफ बीजेपी ने झोंकी ताकत, किसके खुलेंगे 'भाग्य'?

4 दिसंबर में हैदराबाद नगर निगम के नतीजे घोषित होने वाले हैं. अमित शाह के हैदराबाद चुनाव में पहुंचने के बाद से हैदराबाद की राजनीति गरमा गई थी. इस बार भी नगर निगम चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 50 फीसदी से कम रहा. इस बार हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. क्या बीजेपी ओवैसी को उनके ही घर में टक्कर देने में कामयाब हो पाएगी? देखें रिपोर्ट.

The results of the Hyderabad Municipal Corporation election will be declared on 4 December. Home Minister Amit shah also visited here to campaign for BJP. Party fielded all its heavyweight leaders in this election. Will BJP give strong fight to AIMIM chief Owaisi on his own turf? Watch report.

Advertisement
Advertisement