scorecardresearch
 
Advertisement

हैदराबाद में बारिश से सड़कों पर सैलाब, कई जगह नाव से कराया गया रेस्क्यू

हैदराबाद में बारिश से सड़कों पर सैलाब, कई जगह नाव से कराया गया रेस्क्यू

हैदराबाद में मौसम की मार से हाहाकार मचा है. 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश के बाद पूरा शहर पानी में डूब गया. भारी बारिश से सड़क पर सैलाब जैसा नजारा है. कई इलाकों में रेस्क्यू के लिए नाव उतारनी पड़ी. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कई जगह घरों में पानी घुस गया. कहीं कार तो कहीं बाइक बहने लगी. मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देखें रिपोर्ट.

Incessant, heavy rainfall for the last three days in Hyderabad has thrown life out of gear in the city with roads flooded or waterlogged as rainwater entered low-lying areas. The weather department has issued a red alert for Telangana districts and predicted heavy to very heavy rains in most places across the state. In some areas boats were used for rescue operations. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement