बाढ़ से उत्तर भारत में हाहाकार है, हर तरफ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भारतीय वायुसेना के Advanced Light Helicopter ध्रुव के रेस्क्यू की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि घर की छर पर फंसे 4 लोगों के रेस्क्यू के लिए भारतीय वायुसेना के इस एडवांस हेलीकॉप्टर की मदद ली गई है. हेलीकॉप्टर का क्रू ने बाढ़ के बीच घर की छत पर फंसे इन लोगों को स्पॉट किया और फिर रस्सियों के सहारे सभी लोगों को सुरक्षित तरीके से ऊपर खींच लिया गया. एक और हैरतअंगेज रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें भी सामने आईं, ये तस्वीरें रामनगर की हैं. रामनगर से गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 309 पर ये तूफानी दरिया बह रहा है और इसकी चपेट में ये कार आ गई है. देखिए किस तरह कार से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. देखें बाढ़ के कहर की 25 तस्वीरें.
A crew of the Indian Air Force (IAF) with the help of Advanced Light Helicopter, Dhruv rescued four persons stranded on the roof of a house due to floods near Chitahari in Shivpuri district on Wednesday. See 25 pictures of the havoc of floods.