scorecardresearch
 
Advertisement

China: अब आइसक्रीम में मिला Coronavirus! 1000 लोग किए गए Quarantine

China: अब आइसक्रीम में मिला Coronavirus! 1000 लोग किए गए Quarantine

चीन में कोरोना के केसेज फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. अब इस वायरस को लेकर वहां से एक अनोखा मामला सामना आया है. दरअसल चीन के तियांजिन में आइसक्रीम के बॉक्स में कोरोना का संक्रमण सामने आया है. इसके बाद से तियांजिन शहर में तकरीबन एक हजार लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है. वहीं प्रशासन ने आइसक्रीम की सप्लाई करने वाली फूड कंपनी को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है. देखें रिपोर्ट.

Corona cases are started increasing again in China. A unique case comes to light regarding this virus. Actually, Infection of Coronavirus is found in the box of ice cream in Tianjin, China. After this revelation, about one thousand people are quarantined. At the same time, the administration banned the supply of the food company supply to curb the new cases. Watch report.

Advertisement
Advertisement