प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानि आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. 8 महीने बाद पीएम वाराणसी दौरे पर आए हैं. यह दौरा राजनीतिक तौर पर काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि अगले साल ही उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं. पीएम नई दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. IIT BHU के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए, कोरोना के जंग में अच्छे से काम करने के लिए पीएम ने सीएम की सराहना की. पीएम ने कहा- यूपी ने कोरोना के खिलाफ अभूतपूर्व लड़ाई किया. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi is back in his home constituency Varanasi after a gap of 8 months. The Prime Minister's first stop was at IIT-BHU ground where he inaugurated a slew of infrastructure and development projects. While speaking at the IIT-BHU ground, PM Modi hailed the Yogi government's efforts in battling Covid second wave, pointing out that a maximum number of testing and vaccinations have happened in the state. Watch the video to know more.