इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दी है. आईएमए का कहना है कि तीसरी लहर का आना निश्नित है और ये बिल्कुल करीब है. आईएमए ने सलाह दी है कि कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी करना और लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक बयान में कहा है कि पर्यटन, तीर्थयात्रिएं और धर्मिक उत्साह जरुरी हैं लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हए कुछ और महीने इंतजार किया जा सकता है. आईएमए ने दुख जाहिर करते हुए कहा है कि देश के हिस्सों में सरकारें और प्रशासन और लोग ढिलाई बरत रहे हैं. देखें वीडियो.
The Indian Medical Association has warned about the third wave of the corona. IMA said being negligent about corona protocol can be fatal. In view of the threat of a third wave of the corona, the Indian Medical Association has said in a statement that we can wait for tourism, pilgrims, and religion for few months. Watch video.