ज्योतिष के जानकारों की मानें तो जो कोई शिंगणापुर के शनि महाराज का तेलाभिषेक करता है उसे शनि देव कभी कष्ट नहीं देते. इसीलिए शनि पीड़ा से मुक्ति की कामना लेकर दूर–दूर से लोग शिंगणापुर आते हैं. जानिए शनि के पावन धाम की महिमा.