भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन में इतिहास रचा है. टीम इंडिया ने 2-1 से टेस्ट सिरीज अपने नाम कर ली है. ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम ने जो तूफानी पारी खेली, उसे देखकर दुनिया दंग है. ऋषभ पंत ने इस मैच में 89 रनों की नाबाद पारी खेली. किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर हल्ला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि मैं 100 फीसदी किसानों के साथ हूं. किसानों को न थकाया जा सकता है, न उनको बेवकूफ बनाया जाता है. राहुल गांधी ने केंद्र को चुनौती दी कि मैं किसी से नहीं डरता, ये लोग किसानों की शक्ति नहीं जानते. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.
India have breached Australia's Gabba fortress to seal a stunning win on Day 5 and seal the series 2-1. Rishabh Pant hit a heroic 89, Cheteshwar Pujara did his job with a solid fifty and Shubman Gill hit a brave 91 as India gunned down the highest successful chase- 328 in Brisbane. Watch video to know more.