scorecardresearch
 
Advertisement

LAC tension: China को क्यों सता रहा हमले का डर? देखें ये रिपोर्ट

LAC tension: China को क्यों सता रहा हमले का डर? देखें ये रिपोर्ट

चीन को अब हर ओर अपना काल दिख रहा है. जमीन से समंदर तक उसे हमले का डर सता रहा है लेकिन इसके बावजूद वह सुधरने की जगह सबको अंजाम भुगतने की चेतावनी दिए जा रहा है. जमीन से समंदर तक घुसपैठ की उसकी कोशिश अब उस पर भारी पड़ने लगी है. अब उसे डर सता रहा है कि कहीं उस पर हमला न हो जाए. पूर्वी लद्दाख में भारत के आक्रामक तेवर से चीनी सैनिक बैकफुट पर है. चीन पीछे नहीं हट रहा है लेकिन उसे पता है कि भारतीय सेना मजबूत स्थिति में है. यही नहीं, भारत अमेरिका से असॉस्ट राइफलें भी खरीदने जा रहा है. सामरिक और रणनीतिक रूप से भारत ने अपनी स्थिति इतनी मजबूत बनाई है कि चीनी सैन्य विशेषज्ञों को यह डर सताने लगा है कि कहीं भारतीय जवान चीनी इलाके में घुसकर हमला न कर दें. देखें ये रिपोर्ट.

Amid the ongoing dispute with China over boundary issue, the Indian Army is going to place another order of 72,000 Sig 716 assault rifles from the United States. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement