देश में कोरोना वायरस के कहर और वैक्सीन के जल्द आने की उम्मीदों के बीच कोरोना 1 करोड़ पार कर चुका है. लेकिन राहत की खबर ये है कि देश में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है. नए मामलों में कमी आने के साथ कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या एक्टिव मामलों से करीब 30 प्रतिशत अधिक है. देखें वीडियो.
COVID-19 infections are slowing down in India. According to the Health Ministry of India, the total number of people recovering is about 30 percent more than active cases. In the last 24 hours, 25153 cases have been reported. COVID-19 caseload in the country crosses the mark of 1 crore. Watch the video to know more.