देश में कोरोना वायरस के कहर और वैक्सीन के जल्द आने की उम्मीदों के बीच कोरोना 1 करोड़ पार कर चुका है. हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या बस 3 लाख से थोड़ी ज्यादा है. जो कि राहत की बड़ी खबर है. भारत के आगे अब बस अमेरिका ही है जहां कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर ढाया है. अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 78 लाख के पार जा चुकी है और मौत के आंकडे भी भारत के मुकाबले दोगुने से ज्यादा हैं. देखें वीडियो.
The number of corona patients in the country has crossed 1 crore. In the last 24 hours, 25,153 new patients were found. So far 1,45,136 people have died from Corona. At the same time, the number of infected in the US is 1 crore 78 lakh 88 thousand 353. And the death toll has reached 3 lakh 20 thousand 845. India is among the countries where corona patients have the highest recovery rate.