scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Positivity Rate घटकर पहुंचा 2.34 फीसदी, देखें सभी राज्यों के आंकड़े

Corona Positivity Rate घटकर पहुंचा 2.34 फीसदी, देखें सभी राज्यों के आंकड़े

रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 43,071 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 955 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. अब देशभर में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 3,05,45,433 पहुंच गया है. जबकि देश में कोरोना से कुल 4 लाख 2 हजार 5 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे देश में कुल 2,96,58,078 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. देश में फिलहाल कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 97.09 प्रतिशत हो गया है और पॉजिटिविटी रेट 2.34 फीसदी है. इस Video में देखिए राज्यों का क्या है हाल.

As per the data released by Union Health Ministry on Sunday, India recorded 43,071 new Covid-19 cases and 955 deaths in the last 24 hours. The new cases took the tally of cases to 3,05,45,433 while the death toll climbed to 4,02,005. Delhi recorded 94 new coronavirus cases and seven deaths on Sunday. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement