देश कोरोना संकट के साथ-साथ कई अन्य चुनौतियों से भी निपट रहा है. देश में एक के बाद एक कई भूकंप के झटके आए, वहीं देश के कई हिस्से बाढ़ और बारिश से परेशान हैं. देश और दुनिया में बर्बादी के तीन नाम हैं, कोरोना, भूकंप और बाढ़. इन सारी चुनौतियों से भारत भी सामना कर रहा है. कई देशों में कोरोना की रफ्तार और बाढ़ से मची हाहाकार जारी है. बाढ़ से असम भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इस साल बाढ़ की वजह से वहां 62 लोगों की मौत भी हो चुकी है. देखें तेज की ये खास रिपोर्ट.
India is facing Coronavirus Crisis. Several state of country also suffering from heavy rain and flood. In these crucial days India also faced Earthquake. The flood situation in Assam improved considerably on Monday even though one more person lost his life in the deluge, which has affected nearly four lakh people across 15 districts. The total number of people losing their lives in this year's flooding and landslide has gone up to 62 across the state. Watch the special report.