कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. खासतौर से चीन में इसके चलते हाहाकार मचा हुआ है. हालांकि चीन की सरकार ने कोरोना के क़हर से निपटने के इंतजाम किये हैं, लेकिन, उसके बावजूद चीन में कोरोना से बीमार होनेवालों और मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हैरानी की बात ये है कि एक महीने से भी कम समय में कोरोना के चलते चीन में साढ़े 5 सौ से ज्यादा लोग मर चुके हैं. लेकिन, दुनिया की महाशक्तियों में से एक चीन अभी तक कोरोना के प्रकोप पर ब्रेक नहीं लगा सका है. नतीजा ये है कि कोरोना अब चीन से बाहर भी पांव पसार रहा है. दुनियाभर में फन फैला रहा है. केरल में ढाई हज़ार से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें 2435 लोग अपने घरों पर ही सबसे अलग रखे गये हैं. जबकि 93 लोग अस्पतालों में निगरानी में हैं. अभी तक केरल में कोरोना के 3 पॉजिटिव मामले मिले हैं, जबकि 193 सैंपल निगेटिव पाये गये हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि जिन मरीजों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, उनकी हालत में भी सुधार हो रहा है.