500 रुपये में मिल जाएगी कोरोना से बचाव की गारंटी. वैक्सीन पर काम तेज़ी से चल रहा है. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले साल फरवरी या मार्च तक ये वैक्सीन बाज़ार में आ सकती है. लेकिन वैक्सीन आने के बाद इसे लोगों तक पहुंचाना भी एक बड़ी चुनौती है. देसी कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को करीब 500 रुपये खर्च करने होंगे. सरकार ने इस वैक्सीन को लोगों तक पहुंचाने की योजना बना ली है. लेकिन शुरुआती दौर में ये सिर्फ डॉक्टरों, हेल्थ वर्कर्स और बुजुर्गों को ही मिलेगी. देखिए ये वीडियो.
The whole world is working on the vaccine for deadly Coronavirus. India is also in the race to develop an indigenous COVID-19 vaccine and we are close to the success. If all goes well, India will have a corona vaccine by February-March of 2021. It is being claimed that this vaccine will be available for 500 rupees only. Watch this report to know more.