पाकिस्तान में महंगाई इन दिनों आसमान छू रही है, जिस वजह से जनता बेहाल है. इमरान खान के राज में पाकिस्तान बढ़ने के बजाय घटता चला गया. जनता खुद को कोस रही है कि किस घड़ी में इमरान खान को वोट दिया था जिसके चलते पाकिस्तान भिखारीपन की कगार पर पहुंच गया है. पाकिस्तान ने सोचा था इमरान आएंगे तो सियासत की कप्तानी में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को कुछ फायदा होगा लेकिन उल्टा पाकिस्तान और गर्त में चला गया. जिन दोस्तों से कर्ज के नाम पर पाकिस्तान की दाल रोटी चल रही थी उन्होंने भी अब पाकिस्तान को कर्ज देने से मना करना शुरू कर दिया. इस Video में देखिए पाकिस्तान के लोगों का दर्द.
Pakistan's economic condition is deteriorating day by day. People were hoping that country's economic situation will improve under the leadership of Imran Khan, but it became even worse. Inflation is at an all-time high with a high unemployment rate and GDP slumping. Watch the video.