चीन और पाकिस्तान भारत के दो ऐसे पड़ोसी जो दिन खुराफातों में जुटे रहते हैं.चीन पूरे दक्षिण पूर्वी एशिया में अपनी धाक जमाना चाहता है लेकिन अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने में वो भारत को सबसे बड़ी बाधा पाता है.दूसरी तरफ पाकिस्तान है. वहां हुक्मरान चाहे इमरान या उनसे पहले का कोई भी नेता, सेना और आईएसआई वहां असल कंट्रोल रखती हैं. ये हालात बताने के लिए काफी हैं भारत के लिए एक नहीं बल्कि चुनौती के दो-दो मोर्चे हैं. लिहाजा भारत को उसी के हिसाब से तैयारी करनी होगी. इस दो मोर्चे वाली चुनौती को ध्यान में रखते हुए ही भारत अपनी तैयारियों को लगातार धार दे रहा है. LAC से LOC तक भारत हर चुनौती के लिए तैयार है. देखें ये रिपोर्ट.
The Indian Army is considering transforming its fighting formations into duel-tasked versions so that it can combat against both China and Pakistan. In this video, watch how prepared India is against Pakistan and China.