लद्दाख में चीन का दांव उल्टा पड़ गया है और अब उसे पसीने आ रहे हैं क्योंकि लाइन ऑफ एक्च्उल कंट्रोल पर अब भारतीय जवानों का दबदबा है. चीन ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है. इसीलिए तो मई के शुरू से वह लद्दाख में अपनी चालबाजियां जारी रखे हुए है. अब ये चालबाजियां उसे महंगी साबित होने लगी है. पहले लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानि एलएसी पार कर चीनी सैनिक भारतीय इलाके में घुस आने को बेताब नजर आते थे लेकिन अब भाग रहे हैं. भारतीय जवानं के तेवर देख पीएलए के सैनिक उल्टे पांव भागने को मजबूर हैं. यह पहला मौका है जब इलाके की तीन तीन अहम चोटियों पर भारतीय सेना की मौजूदगी है. इससे पीएलए को होश और उड़ गए हैं.