scorecardresearch
 
Advertisement

कराह रहा चीन! LAC से लेकर कारोबार के मोर्चे पर भारत की तगड़ी चोट

कराह रहा चीन! LAC से लेकर कारोबार के मोर्चे पर भारत की तगड़ी चोट

लद्दाख में चीन का दांव उल्टा पड़ गया है और अब उसे पसीने आ रहे हैं क्योंकि लाइन ऑफ एक्च्उल कंट्रोल पर अब भारतीय जवानों का दबदबा है. चीन ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है. इसीलिए तो मई के शुरू से वह लद्दाख में अपनी चालबाजियां जारी रखे हुए है. अब ये चालबाजियां उसे महंगी साबित होने लगी है. पहले लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानि एलएसी पार कर चीनी सैनिक भारतीय इलाके में घुस आने को बेताब नजर आते थे लेकिन अब भाग रहे हैं. भारतीय जवानं के तेवर देख पीएलए के सैनिक उल्टे पांव भागने को मजबूर हैं. यह पहला मौका है जब इलाके की तीन तीन अहम चोटियों पर भारतीय सेना की मौजूदगी है. इससे पीएलए को होश और उड़ गए हैं.

Advertisement
Advertisement