scorecardresearch
 
Advertisement

Unlock की ओर बढ़ा देश, Factory-निर्माण कार्य चालू होने से मजदूरों को राहत

Unlock की ओर बढ़ा देश, Factory-निर्माण कार्य चालू होने से मजदूरों को राहत

कोरोना की दूसरी लहर देश में कमजोर पड़ चुकी है. कोरोना की कमजोर रफ्तार के बीच देश में अब अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है. कई राज्यों ने कुछ नियम और शर्तों के साथ अनलॉक शुरू कर दिया है. राज्य और देश की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए ये जरूरी भी है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की सावधानियों को भुला दिया जाए. राजधानी दिल्ली ने अनलॉक की तरफ पहला कदम बढ़ा दिया है. पहले चरण में फैक्ट्रियों और कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम शुरू कर दिया गया है. देखें ये रिपोर्ट.

The Covid-19 pandemic wave is on a downswing in India with the country reporting under 2 lakh fresh cases for the fourth straight day on Sunday. Now that the covid statics are declining continuously, unlocking process is also being started in the country. Delhi also started the process of lifting these restrictions from Monday. In the first phase, work has been started on factories and construction sites. Watch this report.

Advertisement
Advertisement