ऑस्ट्रेलिया की तस्मानिया यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने गई पंजाब की लड़की नताशा नारंग लापता हो गई है. तस्मानिया पुलिस को तमार नदी के किनारे से 30 वर्षीय नताशा की जैकट, हैंड बैंग और मोबाइल फोन मिला है. नताशा को नदी में ढूंढने के लिए तस्मानिया पुलिस गोताखोरों के साथ हैलीकॉप्टर की मदद भी ले रही है.