scorecardresearch
 
Advertisement

न्यूज टॉप 10: देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ के पार, 1 लाख 45 हजार से ज्यादा मौत

न्यूज टॉप 10: देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ के पार, 1 लाख 45 हजार से ज्यादा मौत

देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 25 हजार नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना से अब तक 1 लाख 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. देश में अब करीब 3 लाख 8 हजार एक्टिव मरीज हैं. अब तक 95 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1418 नए मामले हैं. एक दिन में कोरोना ने ली 37 लोगों की जान ली. देखें न्यूज टॉप 10.

India’s coronavirus case count has crossed the 1 crore-mark on Saturday with the addition of 25,153 fresh cases and reached a total of 1,00,04,599. The Covid-19 death toll has also surged to 1,45,136. Of the over 1 crore cases, total numbers of recovered cases now stand at 95,50,712 while the number of active cases are at 3,08,751. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement