मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में मरनेवालों में कई इज़रायली थे. हमले के बाद अब इज़रायल की खुफिया एजेंसी मोसाद हरकत में आई है, जो दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी मानी जाती है. उसके निशाने पर हैं- जैश और लश्कर.