अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार को पचा नहीं पाए तो अपने ही देश को हिंसा की आग में झोंक दिया. अमेरिकी संसद कैपिटल हिल पर ट्रंप के समर्थकों ने उनके ही बयान से उत्तेजित होकर हमला कर दिया. इसके बाद अब ट्रंप पर कार्रवाई की मांग हो रही है लेकिन अपने राष्ट्रपति के अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए ट्रंप खुद को ही माफ करके इस मामले से बड़ी सफाई से बच निकल सकते हैं.
When former US President Donald Trump couldn't digest his defeat in the elections he threw his own country in the fire of violence. He provoked his supporters to march to Capitol Hill and siege it. Now the leaders and the population of America are asking for action against Trump but he can easily save himself by using his presidential rights.