scorecardresearch
 
Advertisement

Iran के Nuclear Scientist की हत्या से ग्लोबल टेंशन!

Iran के Nuclear Scientist की हत्या से ग्लोबल टेंशन!

ईरान के एक परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के बाद ग्लोबल टेंशन है. ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अपने वैज्ञानिक की हत्या को लेकर इजरायल पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि हम अपने वैज्ञानिक की हत्या का बदला जरूर लेंगे. ईरान के इस बयान का समर्थन लेबनान ने भी किया है. ईरान की तरफ से इस तरह का बयान आने के बाद इजरायल ने विदेशों में अपने सभी दूतावास को हाई एलर्ट पर कर दिया है. देखें रिपोर्ट.

After killing of Iran’s nuclear scientist, global tension erupts. Iranian President Hassan Rouhani accused Israel for killing of the scientist. He said that they will take revenge for this. Lebanon has also supported Iran's statement. After the statement from Iran, Israel put all its embassy on high alert. Watch report.

Advertisement
Advertisement