scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan फिर शर्मिंदा, अब Iran की Surgical Strike का हुआ शिकार! देखें

Pakistan फिर शर्मिंदा, अब Iran की Surgical Strike का हुआ शिकार! देखें

पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक और सर्जिकल स्ट्राइक की खबर है. इस बार ये सर्जिकल स्ट्राइक ईरान ने की है. बताया जा रहा है कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) ने पाकिस्तान में घुसकर अपने सैनिकों को रिहा करा लिया. वहां की फोर्स ने एक बयान में ये दावा किया कि पाकिस्तान के अंदर एक खुफिया ऑपरेशन में अपने दो सैनिकों को छुड़ा लिया गया है. खबरों के मुताबिक, ये ऑपरेशन बलूचिस्तान प्रांत में अंजाम दिया गया. मंगलवार को सर्जिकल स्ट्राइक से ईरान ने अपने दो सैनिकों को आतंकवादी संगठन के कब्जे से छुड़ा लिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Iran has reportedly conducted a 'surgical strike' in Pakistan this week and rescued its imprisoned men from the country. Iran's elite Revolutionary Guards (IRGC) freed two of its soldiers in an intelligence operation inside Pakistan, the force said in a statement. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement