scorecardresearch
 
Advertisement

क्या वैक्सीन कोरोना से मुक्ति की गारंटी है? देखें खास रिपोर्ट

क्या वैक्सीन कोरोना से मुक्ति की गारंटी है? देखें खास रिपोर्ट

जब ब्रिटेन की दादी मां को फाइजर का पहला वैक्सीन लगा तो उस तस्वीर ने पूरी दुनिया को नई उम्मीदों से भर दिया. जब रूस में स्पूतनिक वी वैक्सीन से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई तो दुनिया जोश से भर गई. रूस और ब्रिटेन अपने यहां टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर चुके हैं. कनाडा ने भी दो वैक्सीन को हरी झंडी दिखा दी है. भारत में भी तीन-तीन वैक्सीन के इमरजेंसी अप्रूवल की अर्जी पर विचार विमर्श शुरू हो चुका है. मतलब ये कि आने वाले दिनों दुनिया में टीकाकरण की प्रक्रिया और रफ्तार पकड़ने वाली है. लेकिन सवाल बरकरार है कि क्या वैक्सीन कोरोना से मुक्ति की गारंटी है.

In the US, Coronavirus emergency vaccinations have been recommended but the introduction of vaccination in the UK made headlines all over the world. As the vaccination introduced, we don't have to be careless. But the question remains, will the COVID-19 vaccine guarantee to be free from the virus? Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement