scorecardresearch
 
Advertisement

Israel Embassy bomb blast : देशभर के हवाई अड्डों और महत्वपूर्ण ठिकानों पर जारी अलर्ट

Israel Embassy bomb blast : देशभर के हवाई अड्डों और महत्वपूर्ण ठिकानों पर जारी अलर्ट

दिल्ली में शुक्रवार को इजराइली दूतावास के बाहर हुए धमाके के बाद देशभर में हवाई अड्डों और महत्वपूर्ण ठिकानों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. कल के धमाके की जांच में एक चिट्ठी भी बरामद की गई है, जो इजराइली राजदूत के नाम पर है. जांच एजेंसियों को इस चिट्ठी से अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. वहीं मौके से 3 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी जांच एजेंसियो ने कब्जे में ले लिए है. धमाके के बारे मे बताया जा रहा है कि ये एक लो-इन्टेसिटी ब्लास्ट था, और IED के जरिए विस्फोट किया गया था. लेकिन, इस विसफोट में कोई हताहत नहीं हुआ.

An alert has been issued at airports and important locations across the country after the blast outside the Israeli embassy in Delhi on Friday. A letter has also been recovered in the investigation of yesterday's blast. Investigation agencies are expected to get important clues from this letter. However, there were no casualties in this blast. Watch Video.

Advertisement
Advertisement