scorecardresearch
 
Advertisement

लात-घूंसे बरसाए, बाल पकड़ कर घसीटा, ऑटो चालक को दो गुंडों ने बेरहमी से पीटा

लात-घूंसे बरसाए, बाल पकड़ कर घसीटा, ऑटो चालक को दो गुंडों ने बेरहमी से पीटा

जबलपुर के एक कांड ने पूरे देश के हिलाकर रख दिया. सड़क पर हुई दरिंदगी का शिकार एक मामूली ऑटो चालक बनता है. लेकिन पुलिस की गिरफ्त से अब तक मुख्य आरोपी फरार हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर आपका कलेजा कांप उठेगा. एक मामूली सी टक्कर के बाद हुई घटना के बाद जल्लादों ने ऑटो ड्राइवर के साथ में ना केवल मारपीट की बल्कि उसे अधमरा करके थाने के दरवाजे पर फेंक दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद जो खुलासे हुए हैं वो तो और भी हैरान करने वाले हैं. देखें वीडियो.

A video has gone viral which shows two men brutally thrashing an autorickshaw driver after a road accident in Madhya Pradesh’s Jabalpur. In the video, the accused took out iron planks kept in the autorickshaw and used them to beat up the driver. The assault was caught on camera and has surfaced on social media.

Advertisement
Advertisement