चीन की सबसे बड़ी कंपनी आलीबाबा के मालिक जैक मा 2 महीनों से लापता हैं. दरअसल जैक मा ने शी जिनपिंग के आर्थिक सुधारों की आलोचना की थी. जिसके बाद से ही उनकी कंपनियों के खिलाफ जांच बिठा दिया गया. पिछले 2 महीनों से जैक को किसी ने सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा है. चीन में किसी अरबपति के गायब होने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी चीन में जिसने भी सरकार की आलोचना की वह या तो लापता हो गया या तो जेल भेज दिया गया है. देखें रिपोर्ट.
Jack Ma, owner of China's biggest company Alibaba, missing for last 2 months. Earlier Jack Ma criticised Xi Jinping's economic reforms. After this, investigation set up by the Chinese government against his companies. According to the report, no one has seen Jack publicly in the last 2 months. Even before this, anyone who criticised the government in China either gone missing or sent to jail. Watch report.