26-27 जून की दरम्यानी रात दुश्मनों ने हिंदुस्तान के खिलाफ उस हवाई साजिश को अंजाम दिया जो देश के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था. इससे पहले कभी भी ड्रोन के जरिए भारत पर हमला नहीं हुआ था. ताजा जानकारी के मुताबिक जम्मू एयरबेस पर अटैक करने वाले दो ड्रोनों को वायुसेना के दो सुरक्षाकर्मियों ने देखा था. चश्मदीदों ने उस काली रात की पल-पल की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उस रात क्या हुआ था. ड्रोन दिखने में कैसा था, किस तरफ से आया था और ब्लास्ट होने से 30 सेकंड पहले क्या हुआ था.
Two explosions rocked the high-security technical area of the Indian Air Force (IAF) Station Jammu last Sunday. As per the latest update, two drones that attacked the Jammu airbase were spotted by two IAF security personnel. Eyewitnesses revealed crucial information about the drone attack. Watch this video to know more.