कश्मीर घाटी बर्फ की चादर में लिपट गई है. कश्मीर की खूबसूरती और निखर आई है. एक तरफ कड़ाके की ठंड रिकॉर्ड तोड़ रही है तो दूसरी तरफ अपनी खूबसूरती से कश्मीर सबका मन मोह रही है. कश्मीर में एक तरफ ठंड पच्चीस सालों का रिकॉर्ड तोड़ रही है तो दूसरी तरफ जमी हुई डल झील सबको हैरान कर रही है. जमी हुई डल झील पर लोग चहल कदमी करके इन पलों को यादगार बना रहे हैं. कश्मीर में कुदरत कुछ और ही कहानी रचने के मूड में हैं. पूरे पच्चीस साल बाद कल रात श्रीनगर में तापमान माइनस आठ दशमलव चार डिग्री तक गिर गया. फिर क्या था, डल झील एकदम जम गई. जमी झील पर किसी ने चहलकदमी की तो किसी ने दिखाए करतब, देखें बेहद खास कार्यक्रम, तेज के इस वीडियो में.