scorecardresearch
 
Advertisement

JK: गुलमर्ग में भव्य तिरंगे ने लिया आकार, लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

JK: गुलमर्ग में भव्य तिरंगे ने लिया आकार, लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस आने वाला है और उत्साह और देश भक्ति का रंग चारों ओर दिखने लगा है. आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं और देश राष्ट्रभक्ति में सरोबार है. सेना का हौसला सातवें आसमान पर है. ऐसे में सेना और देश का सर्वोच्च प्रतीक यानि तिरंगा गुलमर्ग में आन-बान-शान के साथ लहरा रहा है. कश्मीर घाटी की रक्षा में अब तक बलिदान देने वाले शहीदों की याद में गुलमर्ग में भव्य-दिव्य और विशाल तिरंगा लहराने लगा है. कश्मीर घाटी की रक्षा में अब तक बलिदान देने वाले शहीदों की याद में गुलमर्ग में भव्य-दिव्य और विशाल तिरंगा लहराने लगा है. नॉर्दन कमांड के कमांडर जनरल वाई के जोशी के मुताबिक राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले विभिन्न सैनिकों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया. देखिए ये रिपोर्ट.

Ahead of 75 years of Independence, the Indian Army hoisted the tallest 100-foot-tall National Flag in Gulmarg as a tribute to the sacrifice made by countless Kashmiris who safeguarded the unity and integrity of the nation. Watch this report.

Advertisement
Advertisement