वक्त इम्तिहान ले तो ज्यादातर लोगों के हौसले पस्त हो जाते हैं लेकिन जो मजूबत इरादों के साथ हालात का सामना करते हैं वो मिसाल बनते हैं. कामयाबी की नई इबारत लिखते हैं. जम्मू-कश्मीर के कठुआ में ऐसी ही कहानी सामने आई है. एक बेरोजगार युवक ने खेती के जरिए अपनी किस्मत खुद लिखने का फैसला किया. आज वो युवक पूरे इलाके में उम्मीदों की मशाल बन चुका है. कठुआ के लछवीपुर गांव में मौजूद इस फॉर्म के चर्चे हर तरफ हैं. ये फार्म दीपक गुप्ता का है. जो लोग खेती-किसानी की समझ नहीं रखते हैं वो भी इस फार्म को पहली नजर में देख कर कुछ अलग-कुछ खास कहेंगे. अलग दिखने की वजह है खेत में करीने से लगे ये सीमेंट के पिलर. औरइन पिलर्स के बीच से निकलते ये छोटे-छोटे पेड़. दरअसल दीपक गुप्ता के इस फार्म में ड्रैगन फ्रूट उगाए जाते हैं. जम्मू-कश्मीर में दीपक इकलौते शख्स हैं जो ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
This farm in the Lachvipur village of Kathua, Jammu Kashmir is getting popularity everywhere. This farm belongs to Deepak Gupta. Deepak is growing dragon fruits on his farm. He is the only person in Jammu and Kashmir who cultivates dragon fruit. Watch this report.