गरीब बच्चों की ऑनलाइन क्लास के लिए जमशेदपुर पुलिस ने अपने हर थाने पर स्मार्टफोन बैंक बनाया है जहां लोग नए और पुराने स्मार्ट फोन जमा कर इस मुहिम में अपना योगदान दे रहे हैं. 6 दिनों में अब तक 200 से ज्यादा फोन जमा किए जा चुके हैं. यहीं नहीं लोगों ने अपने लैपटॉप भी जमा कराए हैं जिन्हें उचित समय आने पर बच्चों के बीच बांट दिया जाएगा. कोरोना काल में बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई को तवज्जो दी जा रही है. अधिकतर गरीब बच्चों के परिवारों में स्मार्ट फोन नहीं होते हैं ऐसे में गरीब बच्चों के लिए पढ़ाई कर पाना संभव नहीं हो पाता, ऐसे में जमशेदपुर पुलिस कि ये पहल रंग ला रही है और लोग अपने नए पुराने फोन थानों में आकर सौंप रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Jamshedpur Police have launched an unique initiative for the online classes of poor. Jamshedpur police have launched mobile banks in every police station in the state to address the problem of poor children studying online. Watch the video for more information.