कहते हैं कि जो भी इस दुनिया में आया है, उसे एक न एक दिन जाना है लेकिन क्या कोई जानता है कि कहां जाना है. मरने के बाद इंसान कहां जाता है, वो क्या करता है, वो दुनिया कैसी होती है. ये सारे सवाल अक्सर लोगों के दिलों में उठते रहते हैं और लोग सोचते हैं कि जाने चले जाते हैं कहां. देखें- ये पूरा वीडियो.