जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप के फाउंडर मासायोशी सोन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. मासायोशी सोन का नाम दुनिया बड़े बिलियनायर उद्योगपतियों में शामिल है. सोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि उन्हें पहले ही एहसास हो जाता है कि किस सेक्टर में बूम आनेवाला है. क्योंकि जब सोन 19 साल के थे तभी उन्हें ये एहसास हो गया था कि आनेवाले दिन कंप्यूटर के हैं. 2020 में फोर्ब्स ने सोन को दुनिया बिलियनायर्स के ग्रुप में 32वां स्थान दिया है. देखें वीडियो.
Japan's SoftBank Group author Masayoshi Son is the name of a top technology entrepreneur, investor, and philanthropist. In spite of the fact that Son has come into the spotlight now since his SoftBank Group has as of late acquired almost $ 8 billion. Nonetheless, in July 2020, Forbes positioned Son 32nd in the Group of World Billionaire. Not just 45th among the most influential individuals on the planet and his net worth is assessed at 30 billion. Watch the video to know more.