अंतरिक्ष यात्रा का नया इतिहास रच दिया गया है. जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन का रॉकेट न्यू शेफर्ड चार यात्रियों के साथ अंतरिक्ष की यात्रा की. इसकी लॉन्चिंग 20 जुलाई यानी आज शाम 6.45 बजे वेस्ट टेक्सास के ब्लू ओरिजिन लॉन्च साइट वन से की गई. कैप्सूल ने चारों अंतरिक्षयात्रियों को जीरो ग्रैविटी का आनंद करीब चार मिनट तक दिलाया. उसके बाद वह शाम 6.52 मिनट पर वापस लौट आए. अंतरिक्ष का ये सफर जितना रोचक था, उनका ही जोखिम भरा. यही वजह है कि उड़ान पूरी होने के बाद जब जेफ बेजोस अपनी टीम के साथ फ्लाइट से बाहर आए तो इसे अपनी जिंदगी का सबसे शानदार दिन बताया. अंतरिक्ष में बेजोस का सफर इसलिए भी अहम है क्योंकि इससे पहले भी कंपनी की 15 उड़ानें कामयाब रही थीं. लेकिन अब तक यात्री इससे नहीं गए थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Jeff Bezos and three others completed short trip into the space in the rocket flown by his aerospace company Blue Origin on July 20.The voyage, that lasted for 11 minutes, was a key moment for a fledgling industry seeking to make the final frontier accessible to elite tourists. Watch the video for more information.