scorecardresearch
 
Advertisement

अब Jeff Bezos भरेंगे स्पेस में उड़ान, देखें कैसा है उनका अंतरिक्ष यान

अब Jeff Bezos भरेंगे स्पेस में उड़ान, देखें कैसा है उनका अंतरिक्ष यान

दुनिया के सबसे रईस इंसान जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन का स्पेस शटल. न्यू शेफर्ड अमेरिका के टेक्सस में लॉन्च के लिए तैयार है. ये एक कैप्सूल के साथ उड़ान भरेगा. धरती से करीब 80 किलोमीटर की ऊंचाई पर रॉकेट और कैप्सूल अलग-अलग हो जाएंगे. वहां से कैप्सूल धरती से 105 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष की कक्षा में पहुंचेगा. जीरो गुरुत्वाकर्षण में ये कैप्सूल 4 मिनट तक रहेगा. उसके बाद कैप्सूल की धरती पर वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. धरती की कक्षा में आने के बाद कैप्सूल में लगे पैराशूट खुल जाएंगे. इस वीडियो में जानिए जेफ बेजोस के द्वारा उपयोग किए जा रहे है यान की कुछ अन्य खास बातें.

The world's richest man Jeff Bezos's is all set to take off Blue Origin's space shuttle. The New Shepherd is ready for launch in Texas, USA. It will fly with a capsule. The rocket and capsule will separate at an altitude of about 80 km from the Earth. From there the capsule will reach the space orbit 105 km above the Earth. In this video, know about some other important fact of space shuttle using by the Jeff Bezos.

Advertisement
Advertisement