scorecardresearch
 
Advertisement

Jharkhand: देवघर में कुटीर उद्योग और छोटे व्यवसाय को दोबारा खड़ा करने की मुहिम शुरू

Jharkhand: देवघर में कुटीर उद्योग और छोटे व्यवसाय को दोबारा खड़ा करने की मुहिम शुरू

लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार छोटे और मंझोले कारीगरों और व्यवसायियों पर पड़ी है, जो दस्तकार हस्तशिल्प, पारम्परिक कला और हुनर के सहारे गुजर-बसर करते थे. उनके सामने रोजगार का भारी संकट खड़ा हो गया था. बीता वक्त इन कारीगरों और मजदूरों के लिए मुश्किलों भरा रहा है. झारखंड, देवघर में कुटीर उद्योग को फिर से खड़ा करने की कोशिश की जा रही है. इस मुहिम के तहत कोरोना काल में रोजी-रोटी का आधार गवां चुके कलाकारों और दस्तकारों को नया बाजार दिया जाएगा और देवघर की कला और कुटीर उद्योग को नई पहचान दी जाएगी. देखें ये रिपोर्ट.

Small and medium artisans and businessmen have been hit the hardest by the lockdown. A huge employment crisis had arisen in front of them. Now efforts are being made to revive the cottage industry in Deoghar, Jharkhand. Under this campaign, artists and artisans who lost their livelihood during the Corona period will be given a new market and identity. Watch this report.

Advertisement
Advertisement