अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को सार्वजनिक रूप से कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लेते हुए हम सब ने टीवी पर देखा है. बाइडन ने जैसे ही कोरोना का टीका लगवाया सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मैसेज वायरल होने लगे. कई लोग तो अपने अंदाज में मजे भी लेने लगे.कोरोना की वैक्सीन लेते हुए जो बाइडेन की तस्वीर शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा है-हमें इस टीका पर भरोसा नहीं, जबकि एक दूसरे यूजर न लिखा है जो बाइडन को वैक्सीन नहीं, बल्कि सेलाइन दिया गया है. इसी तरह और भी कई यूजर्स मजे ले रहे हैं और उनके ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. देखें वीडियो.
U.S. President-elect Joe Biden received a COVID-19 vaccine live on television on Monday in a campaign to boost Americans' confidence in the jabs. As soon as Joe Biden received the vaccine, social media started flooding with memes. Watch what social media users written.