जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें गरीबी से जुझना पड़ा. बाइडेन को बचपन में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कूल के खिड़कियों की सफाई और बागवानी करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. इस दौरान उन्होंने कभी हार नहीं मानी और एक फाइटर की तरह आगे बढ़ते रहे. बाइडेन 1972 में अमेरिका के 5 वें सबसे युवा सीनेटर चुने गए. महज 29 साल के उम्र में पहली बार सीनेटर बनने वाले बाइडेन आज दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स बनने जा रहे हैं. देखें रिपोर्ट.
Joe Biden is going to take oath as the president of America on 20th January. To reach at this position he faced challenges like poverty, conflict and controversies. Biden had to do gardening and cleaning of school windows to continue his study in his childhood. During this time he never gave up and kept on progressing like a fighter. Biden was elected as US senator at very young age of 29. He was the 5th youngest senator at that time. Now, Biden is going to become the most powerful person in the world. Watch video.