अन्ना हजारे ने करोड़ो भारतीयों को भ्रष्टाचार मुक्त देश देखने का हौसला दिया. अन्ना हजारे में लोगों को महात्मा गांधी का अक्स दिखाई देता है. जन लोकपाल बिल के लिए जब अन्ना रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे थे तो देश के हजारों नागरिक मैं भी अन्ना हूं की टोपी लगाकर उनके साथ खड़े थे.