कड़कनाथ मुर्गा अबतक अपने स्वाद के लिए ही मशहूर था. लेकिन अब स्वाद के साथ-साथ अच्छी सेहत की भी गारंटी दे रहा है. कोरोना संक्रमण से बचने की इसी जोर-अजमाइश में कड़कनाक मुर्गे को भी जबरदस्त इम्युनिटी बूस्टर का तमगा थमा दिया गया है. मध्य प्रदेश के झाबुआ कड़कनाथ रिसर्च सेंटर और कृषि विज्ञान केंद्र ने ICMR यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को एक चिट्ठी भेजी है. इसी चिट्ठी में कड़कनाथ मुर्गे को लेकर ऐसा दावा किया गया है. इसके लिए नेशनल मीट रिसर्च सेंटर और मेडिकल जर्नल में छपी रिपोर्ट की कॉपी भी लगाई गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Krishi Vigyan Kendra (KVK) has written to Indian Council of Medical Search (ICMR) to prescribe the black meat of Kadaknath chicken to those recovering from Covid-19 infection for its healing properties. KVK scientist has written to ICMR that Kadaknath meat, eggs, and soup will greatly help in post-Covid recovery as it is full of nutrition. Watch the video for more information.