मुंबई में कल्याण रेलवे स्टेशन पर में एक बुजुर्ग रेल की पटरियों पर गिर गए. सामने से ट्रेन आ रही थी. लेकिन ड्राइवर अलर्ट था. उसने खतरे को भांपते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाया. और बुजुर्ग की जान बाल-बाल बच गई. जरा सी लापरवाही बुजुर्ग की जान पर भारी पड़ सकती है. लिहाजा पूरी एहतियात के साथ लोगों ने बुजुर्ग को बाहर निकाला. 70 साल के इन बुजुर्ग का नाम हरिशंकर है. ट्रेन के ड्राइवर को इनाम देकर सम्मानित किया गया. मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने दो लोको पायलटों और CPWI को दो-दो हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है. देखें वीडियो.
A senior citizen crossing rail tracks at Kalyan station on Sunday was saved when the drivers of a Mumbai-Varanasi train applied emergency brakes. 70-Year-old Hari Shankar felt on tracks while crossing it. Loco pilot SK Pradhan and assistant loco pilot Ravi Kumar will be awarded for their bravery, saving a life. Watch the video to know more.